बीएमएस समाज ने किया डांडिया-गरबा कार्यक्रम

बीएमएस भूमिहार महिला समाज द्वारा डांडिया-गरबा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और धूमधाम से आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | September 12, 2025 9:39 PM

बेगूसराय. बीएमएस भूमिहार महिला समाज द्वारा डांडिया-गरबा कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा. बीएमएस की संस्थापिका प्रीति प्रिया के अचानक आगमन से उपस्थित महिलाओं में उत्साह और प्रसन्नता दोगुनी हो गई. समाज के सदस्यों ने इसी प्रकार आगामी कार्यक्रम को भी भव्य और सफल बनाने की जरुरत बतायी. बीएमएस की महिलाओं ने मिलकर माता रानी का आह्वान किया और जम कर नाच और गाने के साथ डांडिया का उत्सव मनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बेबी, स्मिता, काजल, मीनाक्षी, उमा सहित दर्जनों महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है