Begusarai News : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक

प्राइमरी स्कूल, शेखपुरा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 15, 2025 10:22 PM

नावकोठी. प्राइमरी स्कूल, शेखपुरा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने की, जबकि संचालन साकेत कुमार ने किया. प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हक और अधिकारों को हमेशा दबाती रही है. शिक्षकों का विभिन्न तरीकों से शोषण किया गया है. उन्होंने बताया कि आज शिक्षक जिस मुकाम पर हैं, वह संघर्ष और आंदोलनों का परिणाम है. चुनावी वर्ष और विधान सभा सत्र को देखते हुए संघ-संगठन ने 19 जुलाई को शाम 5 बजे जिला मुख्यालय बेगूसराय में मशाल जुलूस आयोजित करने और 22 जुलाई को विधानसभा घेराव के लिए अधिकतम संख्या में पटना जाने का आह्वान किया है. बैठक में संतोष कुमार, राजेश यादव, संजय पासवान, अमित कुमार, चंदन कुमार, दयानंद साह, अमरेश कुमार, अनील महतो, सरोज सहनी, विपुल कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है