मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को समय से पूरा करे में पर्यवेक्षक व बीएलओ : एसडीएम

अनुमंडल सभागार में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | June 28, 2025 9:30 PM
an image

बखरी. अनुमंडल सभागार में शनिवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को मुख्य प्रशिक्षक सह नावकोठी बीडीओ चिरंजीव पांडे ने एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने कहा की 22 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस तरह का विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण होने जा रहा है. इसलिए पुनरीक्षण में लगाए गए सभी पर्यवेक्षक और बीएलओ इसकी महत्ता को समझें और समय से कार्य को पूरा करें.शिविर में बताया गया कि सभी बीएलओ को चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये गणना फार्म को प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना है.जिसमें दो फार्म होंगे.उक्त फार्म पर कुछ जानकारियां लिखी हुई होंगी. जबकि कुछ कालम खाली होंगे. जिसे मतदाताओं को स्वयं भरना है.इसके साथ ही अपनी पहचान के लिए दिए गए 11 विकल्पों में से कोई एक प्रूफ जमा करेंगे.मतदाताओं द्वारा फार्म भरने का कार्य बीएलओ द्वारा 26 जुलाई तक संपन्न करना है. एसडीएम ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बखरी बीडीओ महेश चंद्र, गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, डंडारी बीडीओ राजेश कुमार, बखरी बीएओ ओमप्रकाश यादव, बखरी बीपीआरओ कुमार सानू, डंडारी बीपीआरओ सौरभ कुमार, गढ़पुरा की समीक्षा झा, नावकोठी की निधि प्रिया, बीइओ रामाशंकर प्रसाद, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार समेत चारों प्रखंडों के बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित थे.जिन्हें चार शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version