गढ़पुरा. प्रखंड के मालीपुर एवं कोरैय पंचायत में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का निरिक्षण बीडीओ विकास कुमार ने शुक्रवार को किया. बीडीओ ने बताया कि मालीपुर पंचायत के निरिक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 03 के बीएलओ पवन कुमार अपने ड्यूटी से गायब मिले. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया. बीडीओ ने बताया कि गायब बीएलओ का अटेंडेंस काटा गया. इसके अलावे कोरैय पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्र क्षेत्र में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरिक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि अबतक 70% पत्रक बट चुका है जबकि फॉर्म प्राप्त करने एवं अपलोड करने की स्थिति धीमी है. बताया गया कि कुल 77 बीएलओ में करीब 25 बीएलओ का अपलोड रिपोर्ट शून्य है. इसको लेकर बीडीओ ने बताया कि अपने ड्यूटी से लापरवाह बीएलओ को कार्य के प्रति जवाबदेह रहने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि अब मतदाता स्वयं भी भारत निर्वाचन आयोग के साइड पर जाकर अपना स्वयं भी मतदाता सूची का सत्यापन कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें