विद्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का जन्मदिन मनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में आयोजित करने के तहत रविवार को मोहनपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | September 21, 2025 9:35 PM

बेगूसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव से प्रारंभ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में आयोजित करने के तहत रविवार को मोहनपुर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजकीय रामनंदन उच्च विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार ने की. संचालन विरेंद्र मिश्र ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर जन्मदिन का केक काट कर जन्मोत्सव पखवाड़ा मनाया. कार्यक्रम में ग्रामिणों ने अपनी समस्या तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार अमर, पूर्व भाजपा प्रवक्ता मनीष कुमार, पूर्व महामंत्री हीरा पोद्दार, किसान मोर्चा के जगरनाथ सिंह, पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार सिट्टू, मनटुन मिश्रा, राजेश कुमार रामधन, मधुसूदन कुमार, डॉ लक्ष्मण कुमार, मुन्ना सिंह, अमित कुमार उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है