सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर गुरुवार की सुबह चार चक्का वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | August 7, 2025 9:17 PM

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर गुरुवार की सुबह चार चक्का वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच- 28 कार्बन फैक्ट्री के पास की बतायी जा रही है. घायल युवक की पहचान तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या निवासी लगभग 40 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में स्थानीय समाजसेवी नवल सिंह ने बताया कि चार चक्का वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को देते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के अनुसार घायल युवक का हाथ फ्रेक्चर है और उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की मोटरसाइकिल से चार चक्का वाहन में इतनी जबरदस्त टक्कर मारी गयी कि वाहन के बैलून निकल आये और चार चक्का वाहन को टोकन कर गुरेज ले जाया गया. लोगों ने कहा कि मोटरसाइकिल चालक ने अनियंत्रित होकर चार चक्का में टक्कर मार दी. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है