वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर, बेगूसराय रेफर
थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो निवासी 50 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये.
बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो निवासी 50 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान विष्णुपुर आहो निवासी आजाद चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र सुधांशु चौधरी के रूप में करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल सुधांशु चौधरी अपने घर से किसी जरूरी काम बस बलिया की ओर आ रहे थे. इसी बीच जानीपुर ढाला के समीप अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार दी गयी. जिससे वह सड़क पर गिर गये. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बलिया पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिये पीएचसी बलिया लाया, जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
