बछवाड़ा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक घायल

थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर रविवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | July 6, 2025 10:04 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप एनएच- 28 पर रविवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया. घायल की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के रातगांव पंचायत के दुलारपुर निवासी शशिभूषण प्रसाद सिंह का 35 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद सिंह भारद्वाज के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय तेज रफ़्तार से तेघड़ा की तरफ जा रहे बाइक बेगमसराय गांव के समीप पहुंचा तो आगे आगे जा रही ट्रक ने मुहर्रम जुलुस के कारण अचानक ब्रेक मारा. जिस कारण तेज रफ़्तार बाइक चालक ट्रक के पीछे से ठोकर मार दिया. ठोकर के बाद बाइक पलट गया और चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वही ठोकर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है