अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक व बच्चा घायल

थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के पंचायत भवन के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक पर सवार तीन वर्षीय बालक मन्नु कुमार को भी मामूली चोंटे आयी.

By MANISH KUMAR | September 11, 2025 8:42 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के पंचायत भवन के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक पर सवार तीन वर्षीय बालक मन्नु कुमार को भी मामूली चोंटे आयी. ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. घायल बाइक चालक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी प्रदीप साव के 28 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि घायल फतेहा गांव निवासी दलसिंहसराय से अपने तीन वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर एनएच 28 के रास्ते अपने घर जा रहे थे. रसीदपुर पंचायत के पंचायत भवन के समीप पहुंचते ही बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में सामने से ठोकर मार दिया. तेज ठोकर रहने के बाद बच्चा सड़क के किनारे झाड़ी में जा गिरा. जिस कारण बच्चे को मामूली चोटे आयी. वही बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है