पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत, पत्नी व पुत्र जख्मी

प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बागर के 40 वर्षीय युवक मनटुन सहनी की मौत वाहन दुर्घटना में शुक्रवार की रात गढ़पुरा थाने क्षेत्र के भंसी बुढ़िया गाछी के समीप हो गयी.

By MANISH KUMAR | April 19, 2025 10:39 PM

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बागर के 40 वर्षीय युवक मनटुन सहनी की मौत वाहन दुर्घटना में शुक्रवार की रात गढ़पुरा थाने क्षेत्र के भंसी बुढ़िया गाछी के समीप हो गयी. हरिगिरिधाम धाम से शादी समारोह के बाद अपनी पत्नी मीरा देवी और लगभग ग्यारह वर्षीय छोटे पुत्र के साथ बाइक से घर को लौट रहा था. इसी क्रम में बुढ़िया गाछी के समीप गिरे पेड़ से टकराकर तीनों जख्मी हो गये. मनटुन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसकी पत्नी मीरा देवी चोटिल हो गयी, जबकि पुत्र राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गढ़पुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इधर, हसनपुर बागर में मनटुन की मौत के बाद मातमी सन्नाटा छा गया.

गढ़पुरा थाने क्षेत्र की भंसी बुढ़िया गाछी के समीप हुआ हादसा

मनटुन गांव का मिलनसार युवक था. वह मछली बेचने का काम करता था. चार भाइयों मे विनोद सहनी, मनटुन सहनी, लव सहनी और कुश सहनी में मंझला भाई था. मनटुन मछली का कारोबार कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसे चार संतानों में तीन पुत्र और एक पुत्री थी. पत्नी मीरा देवी का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा. परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. ढांढस बंधाने वाले भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. सड़क हादसे में मनटून की दर्दनाक मौत की सूचना फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पीड़ित परिवार के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए विभिन्न राजनीतिक संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं का पहुंचना लगा रहा. पंचायत के मुखिया विजय पासवान ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सरकार से मिलने वाले अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है