Bihar News: बरौनी रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत

Bihar News: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को 16 वर्षीय किशोर दुर्गेश साह ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि शव दो हिस्सों में बंट गया. परिवार और इलाके में मातम पसरा है.

By Anshuman Parashar | August 17, 2025 7:31 AM

Bihar News: बेगूसराय जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास शनिवार को एक भयानक हादसे में 16 वर्षीय किशोर दुर्गेश साह की मौत हो गई. हादसा इतना गंभीर था कि किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया और शव दो टुकड़ों में बंट गया. मृतक नगर परिषद बरौनी वार्ड संख्या-08 निवासी मिठ्ठू साह का पुत्र था.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही बरौनी आरपीएफ और जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और हादसे की सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है.

हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय किसी ने दुर्गेश को रेलवे ट्रैक पर जाते हुए नहीं देखा. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह ट्रैक पर क्यों आया और किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया. शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

परिजनों और इलाके में कोहराम

अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं. पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं. स्थानीय लोग किशोर की भविष्य में उज्जवल उम्मीदों को देखते हुए इस अप्रत्याशित मौत से गहरे सदमे में हैं.

जांच जारी

पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह हादसा लापरवाही, किसी दुर्घटनाजनित स्थिति या अन्य कारण से हुआ. रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने आसपास के इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने की भी चेतावनी जारी की है.

Also Read: बिजली के बिल ने बुझा दिया घर का चिराग, 10 हजार रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या