बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य ने कई प्रखंडों में किया निरीक्षण

बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा विभागीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान बछवारा, खोदावंदपुर और बेगूसराय सदर प्रखंडों में भ्रमण किया.

By MANISH KUMAR | September 14, 2025 9:27 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा विभागीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान बछवारा, खोदावंदपुर और बेगूसराय सदर प्रखंडों में भ्रमण किया. यहां विभागीय लोगों से मुलाकात करते हुए विभाग और विभागीय लोगों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया साथ ही उसके समाधान का पूरा भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा की हम सब मिलकर ऐसा काम करें कि हमारा विभाग बेहतर उदाहरण बने. जो जिस पद पर हैं उसके अनुरूप पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. जहां जो दिक्कत आवे तो हमसे संपर्क करें. हम पूरी तत्परता के साथ सहयोग देने का काम करेंगे. खाद्य सामग्री उत्पादन उद्योग जो बंद पड़े हैं जहां सत्तू वेतन मसाला आदि खाने की सामग्री का उत्पादन किया जाता था उसका भी निरीक्षण किया. इस पर उचित पहल किया जाएगा. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बेहतर चल रहा है. इससे समाज के अंतिम पायदान तक के परिवार को लाभ मिल रहा है. इसे और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा. बच्चों को बेहतर बुनियादी शिक्षा मिल रहा है. उन्होंने कहा की बिहार सरकार और केंद्र सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसका लाभ देश प्रदेश के लोगों को मिल रहा है. इस मौके पर उनके साथ श्याम बिहारी वर्मा, विधान प्रिय रंजन, सचिन सिंह, दिलीप कुमार,रवीश कुमार,अन्ना, रितेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है