Bihar News: स्थायी अतिक्रमण पर अब चलेगा बुलडोजर, बिहार के इस शहर में सड़कों की मापी शुरू

Bihar News: 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण कारियों को जगह ख़ाली करना है.दिए गए आदेश में समय का पालन नहीं करने पर पांच से बीस हजार रुपये जुर्माना तथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर आरोपियों से ही आने वाले खर्च की वसूली की जाएगी.

By Ashish Jha | December 15, 2025 8:05 AM

Bihar News: बेगूसराय. सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई सरकारी भूमि को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त कराए गए हैं तो वहीं कई सड़कों को भी अस्थाई अतिक्रमण से मुक्ति दिलाई गयी है. अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अब जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान तेज कर दी गयी है. दूसरे चरण में सरकारी भूमि पर स्थाई अतिक्रमण करने वाले अब नगर निगम के निशाने पर आ गए हैं.

इन जगहों की होगी मापी

स्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर की छह प्रमुख सड़कों की जमीन की मापी शुरु कर दी गयी है.नगर निगम क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों पर नापी का कार्य चल रहा है. उक्त सड़क की मापी कर अतिक्रमण के हिस्से को चिन्हित कर निशान भी लगाए जा रहें हैं. सड़क का अतिक्रमण कर रखे स्थाई ढांचों पर भी बुलडोजर चलाने की योजना है. इन प्रमुख सड़कों में ट्रैफिक चौक से काली स्थान चौक व काली स्थान चौक से हेमरा चौक वाली सड़क,वीर कुंवर सिंह चौक से सुभाष चौक, लोहियानगर आरओबी से वीर कुंवर सिंह चौक व नगर पालिका चौक से सदर अस्पताल चौक वाली सड़कें प्रमुख सड़कों में शामिल हैं.

250 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर स्मार नोटिस

इन सड़कों पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिलती है. जिला प्रशासन के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा 250 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर स्मार नोटिस भी जारी कर दी गयी है.15 दिनों के अंदर अतिक्रमण कारियों को जगह ख़ाली करना है.दिए गए आदेश में समय का पालन नहीं करने पर पांच से बीस हजार रुपये जुर्माना तथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर आरोपियों से ही आने वाले खर्च की वसूली की जाएगी.साथ ही नगर प्रशासन द्वारा उन स्थानों की भी लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है जहां का अतिक्रमण हटा दी गयी है.जिससे कि दुबारा अतिक्रमण न हो और अतिक्रमण होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

जेल गेट से आइओसीएल गेट तक होगी नापी

एसडीएम द्वारा अंचलाधिकारी को एनएच-31 को जेल गेट से लेकर आइओसीएल तक जमीन की तत्काल मापी करने का निर्देश दिया गया है.दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध रोड, छप्पर और अन्य तरह के ढांचों को चिन्हित करने का निर्देश जारी किया गया है.एनएच -31 का पूरा भूभाग अब अतिक्रमण मुक्त होगा.विदित हो कि एनएच 31 के दोनों तरफ लंबे समय से अतिक्रमण का शिकार है.शहर में ई रिक्शा व फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए भी पार्किंग स्थल व वेंडिंग जोन के स्थल को चिन्हित किए जा रहें हैं.

पिपरा क्षेत्र में भी मिली हैं अतिक्रमण की शिकायतें

शहर के पिपरा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है. नगर निगम प्रशासन ने पीपरा वार्ड 15 व 16 में 16 स्थाई अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें अतिक्रमित रकबा व अतिक्रमण का प्रकार बताते हुए नोटिस भेजा है. चिन्हित 18 अतिक्रमणकारियों ने थाना संख्या व विभिन्न खेसरा में कुल 1200 वर्ग फीट भूमि पर स्थाई रूप से अतिक्रमण कर लिया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीपरा मौजा की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बनाने, पक्का मकान बनाने, एस्बेसटस मकान बनाने,मकान का सहन बढाने, दुकान का छज्जा बढ़ाने, डिस्को छप्पर मकान बनाने से लेकर सरकारी जमीन पर बाथरूम तक बना लेने की बात उजागर हो रही है. इस तरह के सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर स्मार नोटिस भेजा गया है.

Also Read: Bihar News: बिहार में पहली बार एक ही इवीएम से छह पदों का चुनाव, नोटा का नहीं होगा विकल्प