Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. इस कड़ी में जिले भर में 214 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. इस कड़ी में जिले भर में 214 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा 137 जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखा जा रहा है.
प्रतिमा विसर्जन तक रहेगी निगरानी
बता दें कि प्रतिमा विसर्जन होने तक प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. जिला और पुलिस प्रशासन का कंट्रोल रूम एक्टिव हो गया है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित सभी सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवा पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है.
संवेदनशील इलाके
संवेदनशील इलाकों में नगर थाना इलाके के 16, मुफस्सिल 12, लाखो 5, सिंघौल 7, भगवानपुर 2, तेयाय 1, वीरपुर 3, तेघड़ा 7, बछवाड़ा 8, चेरिया बरियारपुर 7, मंझौल 2, छौड़ाही 1, बखरी 4, बरौनी 10, बलिया 10, मटिहानी 3, नयागांव 2, जीरोमाइल 1, नीमा चांदपुरा 5, साहेबपुर कमाल 8, चकिया 4 और नावकोठी के 1 जगह पर विशेष सावधानी बरती जा रही है.
सीसीटीवी रखेगी नजर
जानकारी के अनुसार सभी पूजा पंडाल सीसीटीवी से लैस रहेंगे. रेलवे लाइन और गुमटी के आसपास करने वाले दुर्गा मंदिर, साइबर कैफे, होटल और लॉज की निगरानी की जाएगी. अनुमंडल क्षेत्र में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत अनुमंडल मुख्यालय में एक फायर ब्रिगेड हमेशा अलर्ट रहेंगे तो दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी भर कर तैयार रहेगी.
कंट्रोल रूम से निगरानी
सांप्रदायिक तनाव के दौरान इंटरनेट सेवा भी बंद की जा सकती है. रावण वध होने वाले जगह पर एंबुलेंस, एसडीआरएफ, सीसीटीवी और वॉच टावर के अलावा सभी नजदीकी अस्पताल की सूची चिपकाई रहेगी. किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन पर रोक के साथ डीजे भी नहीं बजेगा. विसर्जन निर्धारित मार्ग से होकर ही गुजरेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छतों की चलेगी तलाशी
जानकारी मिली है कि डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष के आदेश के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्र में जुलूस गुजरने से पहले रास्ते के सभी छत की तलाशी ली जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना नहीं रहे. जिला मुख्यालय सीसीटीवी की लगातार 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी जारी है. सभी पंडाल में हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम- 06243-222835 एवं पुलिस प्रशासन का कंट्रोल रूम- 06243-230519 हमेशा एक्टिव रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस योजना के लिए दरभंगा का हुआ चयन, किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
