मुख्यमंत्री के हाथों में ही बिहार सुरक्षित : अमर
जैसे-जैसे चुनावों की तारीखे नजदीक आते जा रही है सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर अपना दमखम झोंक रही है.
बलिया. जैसे-जैसे चुनावों की तारीखे नजदीक आते जा रही है सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर अपना दमखम झोंक रही है. जिसके तहत गुरूवार को प्रखंड जदयू के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के नूरजूमापुर एवं सालेहचक पंचायत में पंचायत व बूथ इकाई की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें पार्टी के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता, बूथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य सहित पार्टी के समर्थक भी शामिल हुये. बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार व जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार ने किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो ने किया. बैठक में पंचायत व बूथों के मतदाताओं, बूथ पर पार्टी की वास्तविक स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लक्ष्य का निर्धारण किया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो-चुनाव जीतो का संकल्प दिलाया गया. बैठक को संबोधित करते हुये जदयू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के जंगलराज व नीतीश कुमार के सुशासन व ऐतिहासिक विकास को अंजाम देने वाली सरकार को देखा है. बिहार की जनता जानती है कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ही सुरक्षित है. अगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है. विधानसभा प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ना केवल सामाजिक न्याय के साथ बिहार का तेजी से विकास किया है बल्कि बिहार व बिहार वासियों में बिहारियत का स्वाभिमान भी जगाया है. बिहार की गौरवपूर्ण ऐतिहासिक विरासत को भी संरक्षित व संवर्धित किया है. जदयू नेत्री फातमा खातून ने कहा कि देश में किसी नेता ने सच्चे मायने में महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन की दिशा में सार्थक प्रयास किया तो वे नीतीश कुमार हैं. जिन्होंने महिलाओं को नौकरी व चुनाव में आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता अस्म्तुल्ला बुखारी, जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, अनूसूची जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, प्रखंड प्रवक्ता मो बेलाल, मुकेश तांती, मो शहजाद आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सुजीत निराला, पूर्व सरपंच मो आलमगीर, मो आजाद, घनश्याम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
