Video: बिहार में बाढ़ के पानी में बिलबिला रहे विषधर, सड़क पर अचानक सांप आया तो भागे लोग

Bihar Video: बिहार के बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति फिर एकबार बन गयी है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने के करीब है. जबकि एक सांप भी सड़क पर रेंगते हुए पानी में चला गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 30, 2025 5:04 PM

बिहार की नदियों का जलस्तर इनदिनों फिर एकबार बढ़ा हुआ है. बेगूसराय में भी पानी का कहर देखने को मिल रहा है. साम्हो प्रखंड के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी फैलने लगा है. बाढ़ जैसे हालात इस प्रखंड में बन गए हैं. पानी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. सड़क के दोनों तरफ पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. वहीं पानी फैलने से सांपों का बिलबिलाना भी बढ़ गया है. सड़क पर और पानी में सांप पाए जाने लगे हैं.