बिहार के बेगूसराय में जदयू के छात्र नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घने कोहरे में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Bihar Crime News: बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू के छात्र नेता को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल युवक आधे घंटे तक मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया.

By Abhinandan Pandey | December 24, 2025 1:39 PM

Bihar Crime News: बेगूसराय में अपराधियों का हौसला एक बार फिर सामने आया है. बुधवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू के छात्र नेता सोनू कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद करीब आधे घंटे तक घायल सोनू घटनास्थल पर तड़पते रहे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई.

घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघी रेलवे गुमटी के पास की है. घायल सोनू कुमार की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. वे एसबीएसएस कॉलेज में पढ़ाई के साथ जदयू के छात्र संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और जिला मुख्यालय के लोहिया नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं.

मदद की गुहार, लेकिन कोई आगे नहीं आया

घायल सोनू कुमार ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए जिम जा रहे थे. तभी अचानक बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. एक गोली सीधे उनकी जांघ में जा लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े.

‘मैं लोगों से कहता रहा कि मर जाऊंगा…’

सोनू का कहना है कि गोली लगने के बाद उन्होंने राह चलते लोगों से बार-बार अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा, “मैं लोगों से कहता रहा कि मर जाऊंगा, मुझे अस्पताल पहुंचा दीजिए, लेकिन किसी ने मेरी एक भी बात नहीं सुनी.”

करीब 30 मिनट तक सड़क किनारे तड़पने के बाद जब कोई मदद नहीं मिली, तब उन्होंने खुद मोबाइल निकालकर अपने परिचित जिम संचालक (मामा) को फोन किया. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सोनू को बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर आए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घायल छात्र नेता ने साफ तौर पर कहा कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और न ही किसी तरह की धमकी मिली थी. सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

Also Read: थावे मंदिर चोरी केसः मास्टरमाइंड ने गर्लफ्रेंड से कहा था कुछ बड़ा करूंगा, फिर यूट्यूब-वेबसाइट से ली मदद… पढ़िए दीपक तक कैसे पहुंची पुलिस