स्वच्छता पखवारा पर भारत पेट्रोलियम ने चलाया जागरूकता अभियान

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बीहट में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 11, 2025 10:19 PM

बीहट. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बीहट में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 80 बच्चों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. सभी सफल प्रतिभागियों को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय समन्वयक पदाधिकारी निशांत राज, राजू कुमार, सौरभ कुमार एवं विद्यालय शिक्षिका अनुपमा कुमारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निशांत राज ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये. कूड़े-कचड़े का सही प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है. आज के समय में स्वच्छता ही असली सेवा है. इसके लिए हमें अपने घरों, स्कूलों और अपने समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. वहीं विद्यालय शिक्षिका अनुपमा कुमारी एवं राजू कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर बच्चों के बीच जागरूकता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है