profilePicture

खेल में भी नयी पहचान बनायेगा बेगूसराय : डीएम

जिले की धरती पर खेलो इंडिया के भव्य व एतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के उपरांत, जिला खेल महासंघ के पदाधिकारियो ने बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला से मिलकर उन्हे शानदार आयोजन हेतु बधाई दी तथा बेगूसराय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने हेतु साधुवाद दिया.

By MANISH KUMAR | May 24, 2025 9:59 PM
an image

बेगूसराय. जिले की धरती पर खेलो इंडिया के भव्य व एतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के उपरांत, जिला खेल महासंघ के पदाधिकारियो ने बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला से मिलकर उन्हे शानदार आयोजन हेतु बधाई दी तथा बेगूसराय का नाम राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने हेतु साधुवाद दिया. महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, महासचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, जिला संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश ने उन्हे संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित भी किया. मालूम हो कि, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत फुटबॉल खेल की मेजबानी बेगूसराय को मिली थी.जिसका आयोजन बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम व यमुना भगत स्टेडियम बरौनी में किया गया था. इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि बेगूसराय,प्रतिभाओ की धरती है. यहां के खिलाड़ी, विभिन्न खेलो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बेगूसराय का नाम रौशन कर रहे हैं. जिला प्रशासन भी जिले मे खेल के समन्वित विकास हेतु कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. खेल भवन निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है. साथ ही साथ एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर भी बल दिया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्यामनन्दन सिंह पन्नालाल, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, यमुना भगत स्टेडियम के संयोजक संजीव कुमार मुन्ना, पूर्व क्रिकेट खिलाडी गौरव कुमार,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, कृष्ण मोहन पप्पु ने संयुक्त रूप से जिला के उप विकास आयुक्त सोमेश माथुर, प्रशिक्षु आइए एस अजय यादव ,डीटीओ मनोज कुमार, ओ एस डी किशन कुमार को भी प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News) in Hindi

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version