Begusarai News : कबीर अंत्येष्टि योजना में बेगूसराय अव्वल

कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने में वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत बेगूसराय जिला ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस योजनांतर्गत 4,273 लाभार्थियों की इ-सुविधा पोर्टल पर इंट्री करायी गयी. इनमें 3,737 आवेदनों को प्रखंड स्तर से सत्यापित कर जिला लॉगिन में फॉरवर्ड किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 10, 2025 10:19 PM

बेगूसराय. कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देने में वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत बेगूसराय जिला ने सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस योजनांतर्गत 4,273 लाभार्थियों की इ-सुविधा पोर्टल पर इंट्री करायी गयी. इनमें 3,737 आवेदनों को प्रखंड स्तर से सत्यापित कर जिला लॉगिन में फॉरवर्ड किया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा द्वारा 3,030 आवेदनों का सत्यापन करते हुए भुगतान की प्रक्रिया कर दी गयी है. यह बातें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने कही. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रखंड से सत्यापित कर फॉरवर्ड किये गये आवेदनों की जांच के दौरान पाये गये त्रुटिपूर्ण आवेदनों को प्रखंड की लॉगिन में वापस किया गया है, ताकि संबंधित प्रखंड सुधार करके त्रुटिरहित आवेदन पुनः जिला को फॉरवर्ड कर सके. इसके उपरांत जिला स्तर से अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

अंत्येष्टि के लिए मिलता है तीन हजार रुपये

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने बताया कि बीपीएल परिवार के किसी भी आयु के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी अंत्येष्टि क्रिया के लिए मृतक के परिवार के आश्रित को एकमुश्त तीन हजार रुपये अनुदान देने का प्रावधान है. योजना के लाभुकों को भुगतान करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 30 लाभुकों के लिए 90 हजार रुपये, नगर परिषद क्षेत्र में 20 लाभुकों के लिए 60 हजार रुपये, नगर पंचायत में दस लाभुकों के लिए 30 हजार रुपये एवं सभी पंचायतों में पांच लाभुकों के लिए 15 हजार रुपये पंचायत स्तर पर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव के कबीर अंत्येष्टि अनुदान के संयुक्त खाते में एवं नगर निकायों के संबंधित खातों में उपलब्ध कराये गये हैं जिससे संबंधित क्षेत्रों में बीपीएल परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर उसकी अंत्येष्टि के लिए राशि दी जा सके. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के आवेदन की प्रविष्टि पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर ही की जाती है. इसके लिए मृत्यु प्रमाणपत्र की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. इस उपलब्धि से जिलावासी उत्साहित हैं.

छौड़ाही में 770 लाभुकों को मिला लाभ

जिले में कुल 18 प्रखंड अंतर्गत 217 पंचायत हैं. इनमें से बछवाड़ा प्रखंड से कुल 258, बखरी से 143, बलिया से 91, बरौनी से 139, बेगूसराय से 335, भगवानपुर से 73, वीरपुर से 56, चेरियाबरियारपुर से 271, छौड़ाही से 770, डंडारी से 163, गढ़पुरा से 110, खोदावंदपुर से 87, मंसूरचक से 65, मटिहानी से 102, नावकोठी से 120, साहेबपुरकमाल से 109, शाम्हो अकहा कुरहा से 32, एवं तेघड़ा से 106 लोगों को लाभ दिया जा चुका है.

लक्ष्य से अधिक लाभुकों को मिला लाभ

विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बेगूसराय जिलांतर्गत कुल 2,422 लाभुकों को लाभ दिये जाने का लक्ष्य दिया गया था जिसे बेगूसराय जिले ने पूरा करते हुए लक्ष्य से अधिक लोगों को कुल 3,030 लोगों को अब तक इस योजना अंतर्गत लाभ दिया है एवं आगे एंट्री किये गये आवेदनों को सत्यापित करने की प्रक्रिया की जा रही है.

इ-सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य

इ-सुविधा पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि नहीं कराए जाने से संबंधित खातों में उतनी राशि फिर से रिम्बर्स यानि उतनी राशि की भरपाई नहीं हो पाती है जिससे अगले लाभुकों को अनुदान का लाभ मिलने में देरी होती है. इसलिए यह आवश्यक है कि पंचायत, नगर निकाय कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लाभुकों के आवेदन की प्रविष्टि इ-सुविधा पोर्टल पर ससमय करा दें जिससे संबंधित खाते में राशि की उपलब्धता बनी रहे. डीएम तुषार सिंगला ने सभी बीडीओ एवं नगर निकाय के पदाधिकारियों से लगातार इसकी समीक्षा करने तथा इ-सुविधा पोर्टल पर इंट्री करने के संबंध में समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि लगातार बेगूसराय जिला कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है