begusarai news : कट्टा व शराब बरामदगी का अभियुक्त धराया

begusarai news : पुलिस ने राजोपुर नावघाट बैहियार स्थित एक डेरा से कट्टा, चार लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामदगी मामले में फरार चल रहा अभियुक्त बलहा गांव निवासी स्व. शिवजी बिंद के पुत्र बासो बिंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

By SHAILESH KUMAR | April 1, 2025 10:23 PM

डंडारी (बेगूसराय). पुलिस ने राजोपुर नावघाट बैहियार स्थित एक डेरा से कट्टा, चार लीटर देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामदगी मामले में फरार चल रहा अभियुक्त बलहा गांव निवासी स्व. शिवजी बिंद के पुत्र बासो बिंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मालूम हो कि 29 मार्च को छापामारी के दौरान बैहियार स्थित एक डेरा से उपरोक्त समान की बरामदगी की गई थी.. जिसमें अभियुक्त फरार हो गया था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि बासो विन्द के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी डंडारी कांड संख्या 37 /25 के बिहार मद्य निषेध एवं संशोधित उत्पाद अधिनियम 2018 एवं आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर डंडारी थाना कांड संख्या – 134 / 24 के प्राथमिकी अभियुक्त राजोपुर गांव निवासी स्व. भरत सहनी के पुत्र रामलखन सहनी, रामलखन सहनी की पत्नी सुमित्रा देवी एवं इसी मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त रामलखन सहनी के पुत्र फुलेश्वर सहनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है