begusarai news : बेगूसराय बना वॉलीबॉल अंडर 16 बालक का चैंपियन
begusarai news : राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में 25-17 के अंतर से जहानाबाद की टीम पराजित
बेगूसराय. शहर के गांधी स्टेडियम में चल रहे राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. इस दौरान बेगूसराय की टीम कड़े मुकाबले में जहानाबाद को हराकर अंडर 16 वॉलीबॉल (बालक) की स्टेट चैंपियन बनी. पहले हाफ में 25-16 के अंतर, तो दूसरे हाफ में 25-17 के अंतर से बेगूसराय ने जीत दर्ज की. बेगूसराय की ओर से जर्सी नंबर 12 टिशू कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एडीएम पीजीआरओ शकील आलम ने कहा कि दोनों ही टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. आज खेल की जीत हुई. दोनों टीमों को मुबारकबाद और इस तरह के आयोजन के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने पूरे बिहार की टीमों का धन्यवाद किया. साथ ही विजेता टीम को दोनों ही अधिकारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं और ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतें. राज्यस्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जिला प्रशासन बेगूसराय, खेल विभाग बेगूसराय और इससे जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. आयोजन में लगे सभी तकनीकी पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया. उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभायी. इससे पहले पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेगूसराय और मधेपुरा के बीच खेला गया, जिसमें बेगूसराय ने मधेपुरा को 2-0 से हराया. दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पटना और नालंदा के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने नालंदा को 2-0 से हराया. तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला वैशाली और शिवहर के बीच खेला गया, जिसमें वैशाली ने शिवहर को हराया. चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला जहानाबाद और भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें जहानाबाद ने भोजपुर को हराया. पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय और वैशाली के बीच खेला गया, जिसमें बेगूसराय ने वैशाली को 2-0 से हराया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया, जिसमें जहानाबाद की टीम ने जीत दर्ज की. पूरे बिहार से आयी टीम और अधिकारियों ने बेगूसराय की शानदार मेजबानी को सराहा और कहा कि यहां आवासन, खानपान, सुरक्षा, मेडिकल आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी. इस राज्यस्तरीय मशाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में निर्णायक के रूप में दीपक कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार और मुरारी कुमार ने अपनी भूमिका निभायी. फाइनल मुकाबले में स्कोरर के रूप में दीपक सिंह और रितेश कुमार ने अपनी भूमिका निभायी. मौके पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राकेश कुमार, शुभम, शशिकांत, रितेश आदि की महती भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
