बीडीओ ने खांजहांपुर व श्रीपुर पंचायत का किया निरीक्षण
अत्यधिक वर्षा एवं प्राकृतिक बहाव क्षेत्रों के अतिक्रमण के कारण खांजहांपुर एवं श्रीपुर पंचायत के कई वार्डो में विगत तीन चार दिनों से जलजमाव की शिकायतों के आलोक में बीडीओ प्रियतम सम्राट ने क्षेत्र का दौरा किया.
चेरियाबरियारपुर. अत्यधिक वर्षा एवं प्राकृतिक बहाव क्षेत्रों के अतिक्रमण के कारण खांजहांपुर एवं श्रीपुर पंचायत के कई वार्डो में विगत तीन चार दिनों से जलजमाव की शिकायतों के आलोक में बीडीओ प्रियतम सम्राट ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि एवं आमजनों के साथ स्थिति का भ्रमण कर अवलोकन करते दिखे. साथ ही जनता को तत्काल राहत दिलाने के लिए अतिक्रमण किए गए प्राकृतिक बहाव क्षेत्रों को चिन्हित कर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की. एवं समाज हित में ठहरे हुए दूषित पानी की निकासी के साथ जनसामान्य एवं पशुओं को संक्रमण आदि से बचाने हेतु सामाजिक सहयोग के लिए अपील करते दिखे. इसके अलावे गैर कानूनी तरीके से अतिक्रमण करने वालों पर जांचोपरांत उचित कारवाई का भी भरोसा दिलाया. वहीं भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों को जनता के आक्रोश का भी सामना करना पडा. साथ ही बीडीओ ने ग्राम पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा जहां पर पर अतिक्रमण के कारण जल बहाव अवरुद्ध होता है. उस स्थान पर जल बहाव के रास्ते को खोल दिया जाए. अगर किसी भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा कार्य में व्यवधान डाला जाए तो उसे सूचीबद्ध करें. ताकि उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
