टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच में बरौनी ने बीहट को हराया
नवभारत क्लब बीहट द्वारा महात्मा गांधी हाइ स्कूल परिसर में रविवार को सेवानिवृत शिक्षक व अपने जमाने के मशहूर खिलाड़ी सुनील कुमार गावस्कर के सम्मान में एक सद्भावना टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
बीहट. नवभारत क्लब बीहट द्वारा महात्मा गांधी हाइ स्कूल परिसर में रविवार को सेवानिवृत शिक्षक व अपने जमाने के मशहूर खिलाड़ी सुनील कुमार गावस्कर के सम्मान में एक सद्भावना टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.ट्वेंटी-ट्वेंटी ओवर के इस मैच में बरौनी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नमन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.इस टीम के अभिषेक ने भी 45 रन बनाकर उसका अच्छा साथ दिया.बीहट की ओर से गौरव और रौशन ने दो-दो झटके.वहीं जीत के इरादे से उतरी बीहट की बल्लेबाजी क्रम शुरू में लड़खड़ाती नजर आयी.लेकिन बाद में रूपक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाये और जीत के काफी नजदीक अपनी टीम को ले आये.उनके आउट होते ही हीटर ने मोर्चा संभाला लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाये.कड़े संघर्ष के बाद बीहट की टीम 5 रनों से मैच हार गयी.मैच में मंगल और दीपक अंपायर थे जबकि स्कोरर की भूमिका सचिन ने निभायी. मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने खिलाड़ियों को कप देकर बधाई और अपनी शुभकामना दी.मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार,पार्षद अशोक कुमार सिंह,जनसुराज पार्टी के नेता डा सोनू शंकर,शिक्षक दिलीप कुमार,सिंटू कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
