एनएच-28 व 31 को जाम कर बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन

चार लेबर कोड वापस लेने एवं मतदाता पुनरीक्षण के बहाने चुनाव आयोग की मनमानी के खिलाफ केन्द्रीय मजदूर संगठनों एवं महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, माले, भाकपा, सीपीएम, वीआइपी, लोजपा (पारस गुट ) के द्वारा बिहार बंद को लेकर जिले को बंद कराया गया.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 10:07 PM

बेगूसराय. चार लेबर कोड वापस लेने एवं मतदाता पुनरीक्षण के बहाने चुनाव आयोग की मनमानी के खिलाफ केन्द्रीय मजदूर संगठनों एवं महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस, माले, भाकपा, सीपीएम, वीआइपी, लोजपा (पारस गुट ) के द्वारा बिहार बंद को लेकर जिले को बंद कराया गया. इस दौरान महागठबंधन दल के कार्यकर्ताओं ने एनएच-31, एनएच-28 व एसएच 55 को पूरी तरह ठप कर दिया. राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित बिहार बंद को लेकर बेगूसराय जिले में बहुजन एकता मंच,एससी-एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा जैसे सामाजिक संगठन,छात्र संगठन एआइएसएफ,आइसा समेत बड़े पैमाने पर आमलोगों सड़क पर उतरकर मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ अपने प्रतिवाद का प्रदर्शन किया.महागठबंधन के नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण को नोटबंदी की तरह ही वोटबंदी बताया तथा इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग किया. इस आम हड़ताल एवं चक्का जाम का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन, भाकपा जिला सचिव पूर्व विधायक अवधेश राय, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा (माले) के जिला सचिव दिवाकर प्रसाद कर रहे थे.वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल एवं चक्का जाम संघर्ष और बलिदानी से प्राप्त हड़ताल के अधिकार को मोदी सरकार के द्वारा अपराधिक कार्य घोषित करने की मंशा, 8 घंटे काम के जगह 12 घंटे काम की नीति के जरिए मजदूरों के लिए चार दमनकारी काला कानून वापस लेने तथा बिहार चुनाव आयोग का गैर जनतांत्रिक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को वापस लेने की मांग किया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया,इस अवसर पर वक्ताओं ने बरौनी कानपुर तेल पाइपलाइन का निजीकरण पर रोक लगाने, साम्हो – मटिहानी पुल निमार्ण से वादा खिलाफी , संवैधानिक संस्थाओं एवं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर लागातार हमले, दिनो दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ तथा किसानों के सभी फसलों का न्युनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून ,असमय वर्षा और बर्फबारी से नष्ट हुए किसानों की फसल क्षतिपूर्ति , बिजली का निजीकरण,प्रीपेड मीटर के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की लूट , न्यूनतम मजदूरी 2600 हजार प्रति माह , वास – आवास , पूनर्वास, भूमि हीनों को वास के लिए जमीन, मुफ्त शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं रोजगार और अन्य स्थानीय मांगों को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद किया.इस अवसर पर श्री कृष्ण सिंह मार्केट से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाला और केंद्र सरकार पर जमकर नारेबाजी की.जुलूस अंबेडकर चौक, कचहरी चौक, केंटीन चौक, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, एसबीआइ बैंक, नगर निगम कार्यालय, एवं बाजार होकर मार्केट बंद कराते हुए पावर हाउस चौक एन एच 31 पर पहुंचे जहां पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. यहां एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजद के महानगर जिलाध्यक्ष शिवजी महतो, भाकपा के राजेंद्र चौधरी, उषा सहनी, डाॅ शगुप्ता ताजवर, प्रताप नारायण सिंह, संजीव कुमार सिंह, अनिल अंजान, टुनटुन दास, शंभू देवा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन रामविलास सिंह, मुरलीधर मुरारी, सुबोध प्रसाद सिंह, मो मतीन, रत्नेश कुमार टूल्लू, लखन पासवान, सुबोध सिंह, माकपा के रत्नेश झा, सुरेश यादव, दयानिधि चौधरी, सूर्य नारायण रजक, रामजी पासवान, अजय कुमार यादव अभिनंदन झा, भाकपा ( माले ) के बैजू सिंह, नवल किशोर, राजेश श्रीवास्तव, चंद्रदेव वर्मा, सोनू फरनाज, संजय ठाकुर , वीआईपी के जय जय राम सहनी, आजाद सहनी, लोजपा पारस गुट के प्रदेश महासचिव अरविंद पासवान, जिलाध्यक्ष निशा कुमारी, दासो पासवान, अरविंद पासवान , महिला नेत्री डॉ सगुफ्ता ताजवर, क्रांति देवी, रानी सिंह, रानी राउत, पूनम रजक , पूनम कुमारी आदि ने सभा को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन और ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे एआइएसएफ सहित विभिन्न छात्र-नौजवान संगठन सड़क पर उतरे. एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान एआइएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार,नगर सचिव बिपिन कुमार,किशन कुमार,इशू वत्स,मोहम्मद आकिब,सन्नी कुमार,शिवम सिंह,अंकित कुमार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा कुमार,आईसा के सोनू फरनाज,छात्र राजद से स्वर्णिम प्रभात उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिहार प्रांतीय खेमयू नेता नवल किशोर सिंह,बीड़ी मजदूर यूनियन नेता राम विनय सिंह बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ नेता धारो पासवान, लालो कुशवाहा, मुकेश कुमार झा,असंगठित मजदूर यूनियन नेता कौशल किशोर चौधरी एवं मनोज कुमार आदि के नेतृत्व में बंद समर्थक ट्रेड यूनियन कार्यकर्त्ताओं का जुलुस सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपसिया चौक बेगूसराय से एन एच 31 और दोनों तरफ के दुकानों को बंद करने और हड़ताल का समर्थन करने की अपील करते हुए हरहरमहादेव चौक पर पहुंच कर जीडी कालेज रोड की ओर मुड़ गया. जुलुस पटेल चौक से में मार्केट होते हुए सदर अस्पताल चौक नगर पालिका चौक काली स्थान चौक जहाँ माकपा का मटिहानी जत्था लोकल मंत्री वकील राम प्रमोद शाह उपेंद्र शर्मा कार्तिक पासवान के नेतृत्व में जुलूस में शामिल हुआ वहां से भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा को बंद करते हुए कैंटीन चौक पहुंचा व कचहरी रोड होते हुए पुनः एन एच 31 पर पहुँचकर लोहिया नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास धरना में तब्दील हो गया. वहीं दूसरी ओर बरौनी तेल शोधक मज़दूर यूनियन के कार्यकर्ता सुबह पांच बजे ही सड़क पर उतर आये एवं सरकार के शिकंजे से इंडियन ऑयल पाइपलाइन को बचाने,नए श्रम क़ानून में मालिक पक्षीय बदलाव को निरस्त करने,रिक्त पदों पे नियुक्ति करने के नारे लगा रहे थे. रिफाइनरी के प्रवेश गेट पर सैकड़ों ठेका मज़दूर बंद का समर्थन एटक के जिला महामंत्री प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में कर रहे थे. इस अवसर पे एटक के राज्य उपाध्यक्ष ललन लालित्य, बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन,अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उप महासचिव साइमन मुर्मू,संगठन सचिव भोगेंद्र कमल ,रमेश कुमार, अयूब, रंजन कुमार सिंह, बिभाकर कुमार, वागीस आनंद ,अमित कुमार, फुलेना रजक, सहदेव साह, देवेंद्र साह, संजीत कुमार, बालमुकुंद कुमार, मकसूदन पासवान सहित कई साथी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है