बखरी एसडीएम बने बाबा हरिगिरिधाम के अध्यक्ष
बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ को मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा का अध्यक्ष बनाया गया है.
गढ़पुरा. बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ को मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा का अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर आम आवाम में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बताते चले कि हरिगिरिधाम में करीब दो दशक से एक ही समिति चली आ रही थी. इसमें हरिगिरिधाम का समुचित विकास नहीं हो रहा था. इसी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बेगूसराय जिला अधिकारी को आवेदन देकर नया कमेटी के गठन की मांग की गई थी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र प्रेषित किया था जिस पत्र का संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने पत्र में लिखा है कि 22 अक्टूबर 2019 को नई कमेटी का विस्तार 5 वर्षों के लिए किया गया था. इस कमिटी का कार्यालय 2024 में ही समाप्त हो गया. पत्र में यह भी लिखा गया है कि हरिगिरिधाम के अध्यक्ष रहे सुभाष यादव एवं तीन सदस्य रामगुलेब यादव, चंद्रशेखर पासवान एवं देवनारायण शर्मा का निधन हो गया था. ऐसे में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला की सफलता को लेकर कई तरह की परेशानी उत्पन्न होती. इसी को देखते हुए राज धार्मिक न्यास परिषद पटना के अध्यक्ष रणवीर नंदन के द्वारा बखरी एसडीएम को अध्यक्ष बनाया गया है. बताया गया है कि जल्द ही कमेटी का भी विस्तार किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास सिंघानिया, दीपांशु सिंह, कमल किशोर झा, आभाष झा, शशिकांत प्रसाद वर्मा, विकास कुमार विक्की, पंकज कुमार, अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने नई जिम्मेदारी के लिए बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ को शुभकामनाएं दिया है. वहीं आम लोगों ने एसडीएम से आग्रह किया है कि आपके नेतृत्व में हरिगिरिधाम दिन दुगनी और रात चौगुनी विकास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
