बखरी में युवक से छीना 60 हजार रुपये भरा बैग

बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक में 60 हजार रुपये छिनतई की घटना सामने आयी है. जिससे पीड़ित सहित अन्य लोगों को सकते में डाल दिया है.

By MANISH KUMAR | June 28, 2025 10:10 PM

बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक में 60 हजार रुपये छिनतई की घटना सामने आयी है. जिससे पीड़ित सहित अन्य लोगों को सकते में डाल दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्खाचक निवासी मो.साबिर हुसैन के पुत्र मो असलम स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मक्खाचक स्थित सम्राट अशोक भवन के नजदीक पहले से घात लगाये उच्चकों ने उन्हें निशाना बना लिया. बताया जाता है कि जैसे ही मो असलम उस स्थान पर पहुंचे ही थे कि उचक्कों ने तेजी से आए और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. घटना के तुरंत बाद मो असलम ने शोर मचाया. लेकिन तब तक अपराधी मौके से भाग चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है