जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन व भारोत्तोलन के खिलाड़ी हुए चयनित

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चार खेल मैदानों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | October 8, 2025 9:15 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चार खेल मैदानों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खो-खो, कबड्डी, भारोत्तोलन, सेपकटेकरा, बीपी उच्च विद्यालय के मैदान में क्रिकेट, श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगूसराय में बैडमिंटन व कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय में ताइकांडो खेल का आयोजन किया गया. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में तीसरे दिन का खेल का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ अनुशासन एवं चरित्र निर्माण का भी प्रमुख आयाम है. एक अच्छा खिलाड़ी देश तथा समाज का अच्छा सिपाही भी होता है. आज सभी खेलों में खिलाड़ियों के लिए ग्लेमर के साथ सम्मान एवं नौकरी मिल रहा है. आप खेल के माध्यम से जिला, राज्य एवं देश का नाम भी रौशन कर सकते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ पढाई पर भी ध्यान देने की अपील की है एवं इन्होने कहा कि वर्तमान समय में खेल में भी स्वर्णिम कैरियर है. जबसे खेलों ने प्रोफेसनल रूप लिया है तब से इसमें पैसा, नौकरी तथा पहचान की कमी नहीं रही है. आज देश में किसी खिलाड़ी को पहचानने वालों की संख्या काफी अधिक है. सिर्फ जरुरत है कि खेल को कैरियर के रूप में प्रोफेसनल रूप से खेला जाये. आज के आयोजन में बारिश होने के कारण कबड्डी एवं खो-खो खेल विधा को स्थगित कर दिया गया है. इस दोनों खेल विधा का शेष मैच का आयोजन 10 अक्तूबर को गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. नौ अक्तूबर को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में एथलेटिक्स बालक, कबड्डी बालक एवं शतरंज बालक-बालिका का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन खेल विधा में निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

बैडमिंटन खेल

बालक अंडर-14 में रिषभ राज, मृणाल सिंह, आदित्य जैन, सक्षम सिंह, बालक अंडर-17 में सौरभ राज, आर्यन राज, प्रतीक आनंद, आर्यन कुमार, बालक अंडर-19 सबल कुमार, रिशु राज, छोटू कुमार, आकाश कुमार, बालिका अंडर-14 में उदिता कुमारी, पूजा कुमारी, शिप्रा सिंह, पूजा कुमारी, बालिका अंडर 17 में कोमल कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंशिका कुमारी, श्रीनिधि पटनाला, बालिका अंडर-19 में सुमन कुमारी, ईशा कुमारी, कल्पना कुमारी, रानी कुमारी शामिल हैं.

भारोत्तोलन खेलबालक अंडर-17 में शिवम कुमार, मो दिलशाद, अंकित कुमार, प्रेम कुमार, पियूष कुमार, शिवम कुमार, आरव विनायक, आनंद कुमार, मोहित कुमार, बालक अंडर-19 अंकुश कुमार, सौरभ कुमार, रिषभ कुमार, शिवम कुमार, आयुष राज, शिवम कुमार, रोनित कुमार, बालिका अंडर-17 में खुशी कुमारी, रिया कुमारी, आँचल कुमारी, सिद्धि कुमारी, अदिति कुमारी, अमृति कुमारी का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है