मेहदौली के शाखा सचिव बने अशोक महतो
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा मेहदौली का 15वां शाखा सम्मेलन बगरस गांव स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई.
भगवानपुर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा मेहदौली का 15वां शाखा सम्मेलन बगरस गांव स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा नेता अशोक राय ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित चुनाव आयोग के द्वारा वोट चोरी के खिलाफ मजबूत आंदोलन चलाने की आवश्यकता है. आगे उन्होंने विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इस दौरान निवर्तमान शाखा मंत्री हरिचरण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया. अंचल कमेटी और सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चुनाव के साथ शाखा कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान शाखा सचिव अशोक महतों एवं सहायक शाखा सचिव अखिलेश कुमार चुने गए. सम्मेलन का समापन भाषण जीप सदस्य रामप्रकाश पासवान ने किया. ऊक्त मौके पर मुखिया डॉ शिवशंकर महतों, नरेंद्र ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, राकेश पंडित, खुशलाल सहनी, रामजी पासवान, पंकज कुमार, हीरालाल पासवान, सीताराम पासवान, कारी पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
