आशा को एमएएसएचए में लॉगिन व डाटा एंट्री की मिली ट्रेनिंग
प्रखंड के पीएचसी में मुख्यमंत्री डिजिटल मिशन योजना के तहत गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
नावकोठी. प्रखंड के पीएचसी में मुख्यमंत्री डिजिटल मिशन योजना के तहत गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डॉ हिमांशु कुमार ने की.बीएमसी गोपाल शर्मा एवं बीसीएम ऊषा कुमारी ने बताया कि एमएएसएचए एप का विशेष प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एमएएसएचए में लॉगिन एवं डाटा एंट्री की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना था. इस प का उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के दाता प्रबंधन एवं निगरानी को सरल व आसान बनाने के लिए किया गया है. इस एप से आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण एवं प्रसाद पूर्व एवं पश्चात रोगियों की देखभाल जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से रिकॉर्ड कर सकती है. इससे स्वास्थ्य विभाग को रियल टाइम डाटा प्राप्त होगा साथ ही त्वरित निर्णय भी लिए जा सकेंगे. प्रशिक्षण में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने इस एप को उपयोगी एवं समय की बचत करने वाला बताया. इस ऐप के माध्यम से तुरंत एवं सटीक डाटा अपडेट कर सकेंगे. जिससे उनका कार्य और अधिक प्रभावी होगा.स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य सभी आशा कार्यकर्ताओं को समय-समय पर डिजिटल प्रशिक्षण देकर नई तकनीक के उपयोग में दक्ष बनाना है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में और भी सुधार लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
