Begusarai News : समय रहते छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने की अपील

जिला राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 26, 2025 10:42 PM

बेगूसराय. जिला राष्ट्रीय जनता दल की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि विशेष गहन पुनर्निरीक्षण अभियान के तहत जो मतदाता सूची से छूट गये हैं, उनका नाम समय रहते जल्द-से-जल्द जुड़वाया जाये. यह अपील प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा की गयी है. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता डॉ कपिलदेव राय, महानगर अध्यक्ष शिवाजी महतो, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बूटन साह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू महतो, छात्र राजद अध्यक्ष रवि कुमार, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क व मतदाता सूची अद्यतन पर जोर देने की बात कही है.

99 फीसदी पुनरीक्षण का कार्य पूरा

नावकोठी. प्रखंड कार्यालय के विमर्श कक्ष में मंगलवार को बखरी एवं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीव पांडे ने की. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है और अब तक 99 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. बैठक में निर्देश दिया गया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज को मतदाता के रूप में स्वीकार किया जायेगा. मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले और अनुपस्थित मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. महिला मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए लिंगानुपात सुधारने पर भी बल दिया गया. दावा-आपत्ति के निस्तारण के साथ-साथ प्रपत्र 12, 13 और 14 में नोटिस निर्गत करने, तामिला और निष्पादन की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. बैठक में विभाकर कुमार, रविंद्र कुमार, एहतेशामुल हक, साकेत कुमार, महबूब आलम, देवेंद्र कुमार सहित कई बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है