एनएच-31 पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की संयुक्त अभियान द्वारा बुधवार को भी एनएच-31 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

By MANISH KUMAR | June 25, 2025 10:27 PM

बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की संयुक्त अभियान द्वारा बुधवार को भी एनएच-31 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार कुमार कर रहे थे.एनएच 31 पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में यह अभियान संचालित किया गया.नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा वैसे दुकानदारों को जो खुले में मीट मछली का दुकान चला रहें उन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि खुले में मीट मछली बेचना बंद करें यह नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है.परंतु जब जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है तब लोग दुकान हटा लेते हैं. फिर जैसे ही मामला ठंडा होता है फिर खुले आम बिकना शुरु हो जाता है.इस बार जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार चुस्त दुरुस्त तरीके से खुले में मीट मछली बेचने पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है.वहीं एनएच-31 के सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को भी लगातार हटाया जा रहा है.इस अभियान से यातायात सुविधा जनक हो रहा है. सड़क के किनारे अस्थाई दुकानों को हटाया जा रहा है.जिससे सड़क में जाम की स्थिति नहीं बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है