ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

बरौनी तेघड़ा रेलखंड के बरौनी फ्लैग स्टेशन के पास बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

By MANISH KUMAR | September 11, 2025 8:56 PM

बरौनी. बरौनी तेघड़ा रेलखंड के बरौनी फ्लैग स्टेशन के पास बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मृतका के पास से कोई कागजात व पहचान पत्र बरामद नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी पुलिस द्वारा शव को कब्जा में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया और रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है