अनियंत्रित वाहन ने वृद्ध महिला को धक्का मारकर किया जख्मी
मंझौल बस स्टैंड के सामने एक आनियंत्रित वाहन ने वृद्ध महिला को धक्का मार दिया. जिससे उनका पैर गंभीर से जख्मी हो गया है.
चेरियाबरियारपुर. मंझौल बस स्टैंड के सामने एक आनियंत्रित वाहन ने वृद्ध महिला को धक्का मार दिया. जिससे उनका पैर गंभीर से जख्मी हो गया है. जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है. उक्त दुर्घटना मंगलवार की दोपहर घटी है. स्थानीय लोगों ने धक्का मारने वाले ट्रक को पकड़ने की कोशिश किया. पर वह चकमा देकर फरार हो गया. इधर मौके पर मौजूद लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में जख्मी महिला की पहचान पबरा निवासी पूर्व प्रिंसिपल सीताराम सिंह की धर्मपत्नी जगतारिणी देवी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि वे अपने बेगूसराय लोहियानगर स्थित आवास से किसी कार्य को लेकर पबरा आये थे. इसी दौरान मंझौल में यह दुर्घटना घटी है. मंझौल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
