खेल रहे सात साल के बच्चे पर गिरा बिजली का तार, करेंट से गयी जान
बांक गांव में गुरुवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई.
डंडारी. बांक गांव में गुरुवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान बांक गांव के वार्ड संख्या- 14 निवासी मनोहर कुमार पासवान के सात वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि डेरा पर बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से विद्युत प्रवाहित तार गलकर गिर गया. जिससे बालक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे वह मूर्छित होकर गिर गया. इससे घटना स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. देखते ही देखते बालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बच्चे की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मासूम बेटे के मौत के सदमे को परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. पिता मनोहर कुमार पासवान एवं माता अंजनी देवी सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. बालक के और असामयिक निधन से हर कोई मर्माहत है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण भी काफी संख्या में मृतक के घर पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने में जुटे थे. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. वहीं बालक की मौत निहायत ही गरीब परिवार में होने से जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मुखिया अमरजीत सहनी, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की अगर अपनी व्यवस्था दुरूस्त होती तो आज बालक की मौत नहीं होती. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन से इलाके में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
