अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र एनएच- 31 स्थित सदानंदपुर ढाला के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MANISH KUMAR | October 3, 2025 9:49 PM

बलिया. थाना क्षेत्र एनएच- 31 स्थित सदानंदपुर ढाला के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जहां उनकी इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक के शव की पहचान नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है