Begusarai News : बेगूसराय से डिब्रूगढ़ व लखनऊ के लिए अमृत भारत एक्स. शुरू
रेलवे ने बेगूसराय के यात्रियों को एक नयी ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है.
बेगूसराय. रेलवे ने बेगूसराय के यात्रियों को एक नयी ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. अब यात्री बेगूसराय से सीधे डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर (लखनऊ) की यात्रा कर सकेंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन डिब्रूगढ़ से हर शुक्रवार और गोमतीनगर (लखनऊ) से मंगलवार को बेगूसराय के लिए खुलेगी. रेलवे ने इसके संचालन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और जल्द ही समय-सारणी की पूरी जानकारी यात्रियों के साथ साझा की जायेगी.
22 कोच के साथ होगा परिचालन :
अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन 22 कोच के साथ होगा और सप्ताह में 2 दिन यह दोनों दिशा में चलेगी. ट्रेन हर शुक्रवार रात 9 बजे डिब्रूगढ़ से चलेगी और न्यूअलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार के रास्ते नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय होते हुए गोमतीनगर रविवार दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन प्रत्येक मंगलवार रात 12:40 बजे चलेगी और अयोध्या, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय होते हुए खगड़िया, नौगछिया, कटिहार तक पहुंचकर डिब्रूगढ़ को जायेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन से चायपत्ती व्यापारियों समेत यात्रियों के लिए सफर आसान और तेज होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
