जिले की 1.15 लाख जीविका दीदियों के खाते में पहुंची 10-10 हजार की राशि

शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दस-दस हजार की राशि भेजी गयी.

By MANISH KUMAR | October 3, 2025 9:46 PM

बेगूसराय. शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दस-दस हजार की राशि भेजी गयी. जिसमें बेगूसराय की एक लाख 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं. इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है, जिसमें 3 लाख 15 हजार से अधिक महिलाएं बेगूसराय की शामिल हैं. इस योजना के प्रथम चरण में 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार की राशि भेजी गयी थी, जिसमें बेगूसराय की 2 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिला था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिनकर कला भवन में किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आप हमेशा बदलाव की वाहक रही हैं. आपने हर मौके पर खुद को साबित किया है. पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने विकास का कोई भी काम नहीं किया है और उस दौर में सबसे ज्यादा प्रताड़ना महिलाओं ने ही झेला था. उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए इसे मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि यह राशि महिलाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिये दी जा रही है. यदि उनका उद्यम सफल रहा, तो आगे 02 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि तीसरे चरण में 06 अक्टूबर को एवं इसके बाद प्रति सप्ताह राशि का वितरण किया जायेगा. दिनकर भवन में डीएम तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी व जीविका दीदियां मौजूद थी. वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की खासियत यह रही कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथिगण जीविका दीदियों के बीच दर्शक दीर्घा में बैठकर पूरे कार्यक्रम को देखा एवं सुना. बेगूसराय में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, संकुल संघ, ग्राम संगठन सहित 3100 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 5 लाख 35 हजार से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया. इन महिलाओं में जीविका की 3 लाख 62 हजार एवं गैर जीविका की 1 लाख 73 हजार से अधिक महिलाओं ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है