लंबित आवेदनों के निबटारे के लिए सभी बीडीओ को दिया गया निर्देश

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जाति टोलों से प्राप्त लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है, ताकि लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके.

By MANISH KUMAR | December 4, 2025 10:00 PM

बेगूसराय. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी अनुसूचित जाति टोलों से प्राप्त लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है, ताकि लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके. इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिये 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक विशेष कैंप का आयोजन प्रत्येक पंचायत मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है. जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने सभी पात्र परिवारों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर कैंप में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करें, ताकि उन्हें समय पर लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से संबंधित लंबित आवेदनों के शत-प्रतिशत निष्पादन के लिये भी विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों का आयोजन 4 दिसंबर 2025 एवं 11 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संबंधित प्रखंड परिसर में किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि सभी संबंधित लाभुक विहित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिये आरटीपीएस केंद्रों एवं सीएसपी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है. जिला प्रशासन ने जिले के सभी पात्र लाभुकों से अपील की है कि वे इन विशेष शिविरों का लाभ अवश्य उठाएं और सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदान की जा रही सुविधाओं का पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है