कादराबाद में मुखिया पद पर अजीत कुमार चौधरी ने मारी बाजी
प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदों पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक राज के द्वारा घोषित किया गया.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदों पर हुए उपचुनाव का परिणाम शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक राज के द्वारा घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कादराबाद पंचायत में मुखिया पद पर अजीत कुमार चौधरी को विजय घोषित किया है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी अरूण पासवान को 902 मतों से पराजित किया. अजीत कुमार चौधरी को 1950 मत प्राप्त हुआ जबकि अरुण पासवान को 1048 मत ही प्राप्त हो सका. रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद पर संतोष राय विजय घोषित किया गया. उन्होने अपने प्रतिद्वंद्वी को 81 मतों से पराजित किया. संतोष राय को 191 मत प्राप्त हुए, जबकि पूनम देवी को 110 मत ही प्राप्त हो सका. बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में वार्ड सदस्य पद पर विजय कुमार को विजय घोषित किया गया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी 24 मतों से पराजित किया. विजय कुमार को 158 मत प्राप्त हुए. जबकि रंजन रजक को 134 मत ही प्राप्त हो सके. रूदौली पंचायत के वार्ड संख्या 3 वार्ड सदस्य पद संगीता देवी को विजय घोषित किया गया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 9 मतों से पराजित किया. संगीता देवी को 112 मत प्राप्त हुआ. वहीं दीपक कुमार को 103 मत ही प्राप्त हो सका. बछवाड़ा पंचायत के वार्ड 7 में पंच पद पर राकेश राम को विजय घोषित किया गया. प्रथम व द्वितीय पक्ष के प्रत्याशी को बराबर मत प्राप्त होने के उपरांत लॉटरी से निर्णय लिया गया. राकेश राम को 146 1 मत व राजेन्द्र राम को 146 मत प्राप्त हुआ. भीखमचक पंचायत के वार्ड संख्या 09 में वार्ड पंच पद पर सुरेश यादव को विजय घोषित किया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 26 मतों से पराजित किया. सुरेश यादव को 115 मत प्राप्त हुए, जबकि अर्जुन यादव को 89 मत ही प्राप्त हो सके. मतगणना के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा सभी विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
