एसबीएसएस कॉलेज में एआइएसएफ ने दिया धरना
11 सूत्री मांग को लेकर एसबीएसएस कॉलेज में एआइएसएफ ने धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष रणवीर कुमार ने किया.
बेगूसराय. 11 सूत्री मांग को लेकर एसबीएसएस कॉलेज में एआइएसएफ ने धरना प्रदर्शन किया. धरना की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष रणवीर कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित एआइएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहा पिछले कई महीनों से मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. नगर मंत्री विपिन कुमार एवं कॉलेज सचिव रवीना कुमारी में कहां एआईएसएफ हमेशा से छात्र-छात्राओं के हितों के लिए लड़ा है यदि यह 11 सूत्री मांगों को कॉलेज प्रशासन नहीं पूरा करते हैं तो हम लोग भूख हड़ताल करने का भी काम करेंगे. मौके पर उपस्थित कॉलेज उपाध्यक्ष सनी कुमार, सहसचिव विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी छोटू कुमार, धीरज कुमार ,अमन , केशव सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
