सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद उग्र लोगों ने जाम की सड़क
एनएच-31 फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी.
बेगूसराय. एनएच-31 फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के रहने वाले चंद्रदेव मलिक के 26 वर्षीय पुत्र अनिल के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक एक बाइक शो रूम में काम करता था. बुधवार को दोपहर में लंच के समय वह घर खाना खाने आ रहा था. इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लग गई. उसे उठाकर आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद लाश बेगूसराय पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि धक्का मारने वाले गाड़ी की पहचान हो. मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, इसके परिजनों को मुआवजा दिया जाये. एनएच जाम की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को उचित सहायता का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. जाम को लेकर कुछ देर तक आवागमन ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, पीड़ित परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. परिजनों का कहना था कि परिवार का कमाने वाला सदस्य ही चला गया ऐसे में परिवार के सदस्याें का परवरिश कौन कर पायेगा. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं.परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिलाए जाएगी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
