अगवा करने के बाद चाकू से गला रेतकर किशोर की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा
थाना क्षेत्र के खरहट गांव में बदमाशों ने गुरुवार की शाम एक किशोर को अगवा कर निर्मम हत्या के बाद शव को एक मक्के के खेत में फेंक दिया.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के खरहट गांव में बदमाशों ने गुरुवार की शाम एक किशोर को अगवा कर निर्मम हत्या के बाद शव को एक मक्के के खेत में फेंक दिया. मृत किशोर की पहचान खरहट निवासी श्याम दास का करीब 14 वर्षीय इकलौते पुत्र अमृतांशु कुमार उर्फ मनखुश के रूप में की गयी है. अपराधियों ने क्रूरता से हत्या कर दी. पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. पेट ची 0र दिया और लिंग को काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद गांव में गम और गुस्सा व्याप्त है. घटना की सूचना मिलने पर बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. बताया जाता है कि उक्त किशोर गुरुवार की शाम कोचिंग में पढ़कर घर वापस आया और घर में किताब रखकर बिना किसी को बताये घर से निकल गया. घर के समीप ही मां काली मंदिर के मैदान में वह काफी देर रहा और इसी बीच वह अचानक गायब हो गया,जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. रात करीब 9 बजे तक जब वह घर वापस नहीं आया, तब परिजन उसे खोजने लगे. आसपास में कुछ पता नहीं चलने पर रिश्तेदारों के यहां भी फोन कर पता लगाया गया, लेकिन कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. सुबह होने पर मोबाइल पर भी उसका फोटो डालकर उसके गायब होने की सूचना सार्वजनिक की गयी, फिर भी कहीं से कोई जवाब नहीं आया. इसी बीच खरहट मैदान से उत्तर दिशा के एक खेत में लोगों ने एक शव पड़ा होने पर इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन वहां पहुंचे तो मनखुश का शव पाया, जिसके बाद चीख पुकार मच गयी. खेत में शव मिलने की खबर सुनकर गांव और आस पास के भी भारी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे. इसी बीच पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश
इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पहले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया. ग्रामीणों के रुख को देखते हुए डीएसपी, थाना प्रभारी भी दल बल के साथ वहां पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश करते रहे, लेकिन देर तक प्रयास के वाबजूद लोग नहीं माने और या तो पहले अपराधी को गिरफ्तार करने या एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. स्थिति को देखते हुए बाद में एसपी खुद घटना स्थल पर पहुंचकर दो दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन करने का आश्वासन मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि खरहट गांव में कभी ऐसी घटना नहीं हुई है. जिसने भी किया वह क्रूर और घटिया मानसिकता का व्यक्ति होगा.अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन चार अपराधियों ने मिलकर पहले उसको अगवा किया और कहीं ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर शव को खेत में छोड़कर फरार हो गया. घटना की खबर मिलने पर विधायक ललन यादव भी वहां पहुंचकर पीड़ित परिजन को ढांढस बंधाया. किशोर की निर्मम हत्या की खबर पर बेगूसराय एसपी मनीष कुमार स्वयं खरहट गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना को लेकर बात की.अपराधियों को कठोर सजा देने की मांग
खरहट गांव के अमृतांशु उर्फ मनखुश की अगवा कर हत्या से घर का चिराग बुझ गया. अमृतांशु माता पिता का तीन पुत्री के बाद इकलौता पुत्र था.वह वर्ग चार का छात्र था. इकलौता पुत्र की हत्या से पिता श्याम दास और माता सीता देवी सहित परिवार को संभालना मुश्किल हो गया है. मृतक फूलमलिक पंचायत का पूर्व पंचायत समिति स्व दुरो देवी का पोता था. ग्रामीण अपराधियों को कोसते हुए शीघ्र उसको गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने का मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
