नौलखा मंदिर परिसर में चलाया गया सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान
नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ स्लोगन के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया.
बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ स्लोगन के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नगर निगम के सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर नौलखा मंदिर परिसर में मास क्लीनिंग ड्राइव का आयोजन किया गया.जिसमें स्थानीय लोगों लोगों बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपना श्रमदान कर मंदिर परिसर के सफाई में हिस्सा लिया.मौके पर लोगों ने सफाई रखने का शपथ भी लिया.दरअसल शहर में साफ सफाई को लेकर महापौर पिंकी देवी के द्वारा विशेष रखरखाव चलाया जा रहा है,मुख्य मार्गों की सफाई सुबह और रात में भी की जाती है.लेकिन शहर में साफ सफाई रखने को लेकर अकेले नगर निगम प्रशासन ही नहीं बल्कि शहरवासियों का भी विशेष योगदान रहेगा तभी शहर साफ व स्वच्छ रह सकेगा.ऐसा अक्सर देखने को मिल जाता है कि सुबह जब सफाई हो जाती है कूड़ा वाहन कूड़ा उठा लेते हैं तब कुछ लोग घर या दुकानों का सूखा कचरा सड़क पर ही फेंक देते हैं.शहर की सुंदरता के लिए शहरवासियों को भी जागरूक बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
