Begusarai News : जाम व अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, 1.83 लाख का जुर्माना
सोमवार को नगर निगम बेगूसराय, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया.
बेगूसराय. शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. प्रमुख मार्गों पर घंटों फंसकर आमजन हलकान हो रहे हैं. इसी गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम बेगूसराय, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के संयुक्त सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने किया, जबकि इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), मोटरयान निरीक्षक, थानाध्यक्ष (यातायात), प्रवर्तन अवर निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक (यातायात) भी मौजूद रहे. प्रशासनिक और पुलिस टीम ने काली स्थान, सुभाष चौक से लेकर बरौनी टाउनशिप गेट तक अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कार्रवाई की. परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन खड़ा करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने और मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दस्तावेज अपूर्ण होने पर विभिन्न वाहनों से लगभग 1,83,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं नगर निगम ने सड़क किनारे लगी अवैध दुकानें, ठेला, फल मंडी और अन्य अतिक्रमण पर जुर्माना वसूलते हुए जब्ती की कार्रवाई की. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. अभियान के चलते दिनभर शहर में हलचल बनी रही और कई जगहों पर लोगों ने राहत महसूस की. हालांकि शहरवासी मानते हैं कि इस तरह के अभियान पहले भी चलाये गये हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद समस्या फिर लौट आती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर प्रशासन नियमित रूप से सख्ती बरते और नियमों का पालन सुनिश्चित करे तो जाम और अतिक्रमण की समस्या में स्थायी सुधार हो सकता है. फिलहाल शहरवासी प्रशासन के इस नये अभियान के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि यह कार्रवाई लंबे समय तक असर डाल पाती है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
