मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर बीएलओ पर होगी कार्रवाई : डीएम
कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विशेष गणना पुनरीक्षण- 2025 को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.
बेगूसराय. कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ विशेष गणना पुनरीक्षण- 2025 को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पांच जुलाई तक सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही, 10 जुलाई तक सभी गणना प्रपत्र को वापस बीएलओ के माध्यम से जमा कराने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर नंबर सार्वजनिक करने एवं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. बेगूसराय जिले में रह रहे लोग जिला के कंट्रोल नबर 1950 पर संपर्क कर मतदाता पुनरीक्षण संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही कंट्रोल रूम में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि कंट्रोल रूम में फोन कर कोई भी मतदाता 2003 में उनका नाम अंकित है कि नहीं वो पता कर सकते हैं. डीएम ने पुनरीक्षण के कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को हटाते हुए उनके स्थान पर दूसरा बीएलओ चयन करने का निर्देश दिया, कार्य नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिन-जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है. उनसे अन्य किसी भी प्रकार की दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता के माता-पिता का नाम भी 2003 के मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें भी किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें सिर्फ गणना प्रपत्र के साथ 2003 की मतदाता सूची लगाना होगा. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र भरना होगा. उन्होंने प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को बीएलओ के दो-दो घंटे में रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही जिस जिस बीएलओ सुपरवाइज को अभी तक ट्रेनिंग नहीं दिया गया है उन्हें अविलंब ट्रेनिंग देने की बात कही. जिला पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी बीएलओ सुपरवाइजर के एक मोबाइल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए ऐप को इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं उन्हें वे एप्प चलाने की प्रशिक्षण कराना भी सुनिश्चित करेंगे, ताकि सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपने अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर सके. मौके पर डीएम ने सभी पदाधिकारियों को मतदाता विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं में जागरूकता आ सकें. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष
नावकोठी. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसकी जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के लिए प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसके नोडल अधिकारी श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी मेधा वर्मा को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रियांशु रंजन निम्न वर्गीय लिपिक, कुमार प्रिंस,देव कुमार कार्यपालक सहायक, सुबोध कुमार, नेटवर्क एडमिन एवं चंदन कुमार विकास मित्र को इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
