पुलिस पर पथराव कर घायल करने का आरोपित गिरफ्तार
बीते 19 अगस्त की देर रात्रि में राजेंद्र पुल स्टेशन ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पुलिस जवान पर पथराव कर घायल करने के आरोपित युवक को घटना के तीन दिन बाद बरौनी जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
बरौनी. बीते 19 अगस्त की देर रात्रि में राजेंद्र पुल स्टेशन ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पुलिस जवान पर पथराव कर घायल करने के आरोपित युवक को घटना के तीन दिन बाद बरौनी जीआरपी पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही थी. जिसमें बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बछवाड़ा थाने के अरबा निवासी लगभग 23 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह सिमरिया बिंदटोली अपने रिश्तेदार के यहां आया था. घायल सिपाही ने आरोपित युवक को डांट-फटकार लगाया था, इसी से आक्रोशित युवक ने आरपीएफ सिपाही पर पथराव कर घायल कर दिया था और घटनास्थल से फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
