हथियार लहराने का आरोपित हुआ गिरफ्तार

शादी समारोह में अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को मंहगा साबित हो गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही एक युवक के द्वारा एक शादी समारोह में हथियार लहराने का फोटो वायरल होता है,

By MANISH KUMAR | June 15, 2025 9:51 PM

भगवानपुर. शादी समारोह में अवैध हथियार का प्रदर्शन करना एक युवक को मंहगा साबित हो गया. सोशल मीडिया पर जैसे ही एक युवक के द्वारा एक शादी समारोह में हथियार लहराने का फोटो वायरल होता है, भगवानपुर पुलिस हरकत में आकर उसकी जांच पड़ताल करते हुए ऊक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. वैसे वायरल फोटो की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि अवैध हथियार प्रदर्शन करने के आरोप में चन्दौर निवासी प्रभु सहनी के पुत्र ऋतु सहनी को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वायरल फोटो पांच वर्ष पहले का है. उन्होंने बताया कि फोटो में दिख रहा हथियार की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक फोटो या वीडियो बनाकर प्रदर्शन करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है, वैसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है