अभाविप ने शारदीय नवरात्र पर किया फलाहार कार्यक्रम का आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एपीएसएम कॉलेज बरौनी के परिसर में नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बरौनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज एपीएसएम कॉलेज बरौनी के परिसर में नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सर पर मां दुर्गे का चुनरी बांधकर फलाहार ग्रहण किया. इस अवसर पर बेगूसराय विभाग के विभाग संयोजक सह एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार सनातन परंपरा एवं संस्कृति को बदनाम करने का एक कुत्सित प्रयास वामपंथी वह कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों के द्वारा किया जा रहा है उसका जवाब देने के लिए हमलोगों ने इस फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया है. कई अवसरों पर हम ऐसा देखते हैं कि इफ्तार पार्टी में भी अपने आप को सेकुलर कहने वाले लोग उपस्थित रहते हैं. लेकिन ऐसे अवसरों पर उनकी उपस्थिति नगण्य रहती है. इसलिए हम लोगों ने फलाहार कार्यक्रम सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया है. समाज को अब सनातन संस्कृति को और मजबूती देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों में शामिल होना चाहिए और इस प्रकार के आयोजन को समाज के बुद्धिजीवियों को एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को भी करना चाहिए सेकुलरिज्म के लिए सिर्फ इफ्तार में शामिल होना और फलहार जैसे कार्यक्रमों से दूरी बनाना कहीं ना कहीं सनातन संस्कृति को कमजोर करने की साजिश रचती दिखाई देती है. हम सबको ज्ञात हो कि यह सदी सनातन की सदी है. नगर मंत्री प्रियांशु कुमार एवं एसएफडी प्रमुख सौरभ कुमार ने कहा कि हम भारत की गौरवशाली परंपरा के उन्नायक हैं. हम इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से सभी सनातनियों से आग्रह करना चाहते हैं कि आप अपने पर्व को गौरव के साथ मनाए तथा ऐसे अवसरों पर समाज को भी प्रेरित करें. मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास झा, नगर सह मंत्री स्वराज कुमार, प्रिंस कुमार, कॉलेज मंत्री अंकित कुमार, सिंटू कुमार, आदित्य, अनिकेत कुमार आनंद जितेंद्र माधव ,निरंजन, छात्र नेता ध्रुव कुमार, प्रदीप कुणाल, राज, नवनीत, ऋषि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
