कार की चपेट में आने से इ-रिक्शा सवार युवक की मौत, तीन जख्मी

तेज रफ्तार कार सवार ने इ-रिक्शा को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे इ-रिक्शा पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये.

By MANISH KUMAR | June 13, 2025 10:04 PM

बेगूसराय. तेज रफ्तार कार सवार ने इ-रिक्शा को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे इ-रिक्शा पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के देवना के पास एनएच 31 की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो कार बेगूसराय से जीरो माइल की ओर जा रहा था और ट्रक वाले ने साइड नहीं दिया. जिस वजह से कार सवाल ट्रक का पीछा करते हुए उसे रोकने के लिए ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान इ-रिक्शा में जबरदस्त पीछे से टक्कर मार दी. जिससे इ-रिक्शा पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी. यात्री कई पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के लडुवारा गांव निवासी मोहम्मद अफरोज के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच- 31 को जाम कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. फिलहाल आक्रोशित लोग सड़क को जमकर मुआवजा की मांग के साथ-साथ कार सवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार शराब नशे में था और ट्रक ओवरटेक कर उसे रोक करके ड्राइवर के साथ मारपीट भी की है और ओवरटेक करने के दौरान ही इ-रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे एक यात्री की मौत हो गयी है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है